Tripura: व्यक्ति ने आकाश में विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश

Tripura flight emergency door
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नशे में धुत एक अनियंत्रित यात्री ने दोपहर करीब एक बजे आकाश में उड़ रहे विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की। हालांकि, अन्य यात्रियों के हस्तक्षेप करके उसे रोकने की कोशिश की।

गुवाहाटी से अगरतला आ रही इंडिगो की उड़ान में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने आपातकालीन दरवाजा को खोलने की कोशिश की जिससे सभी यात्री डर गए। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान विश्वजीत देबाथ(41) के रूप में हुई है जो पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया का निवासी है। व्यक्ति को विमान के उतरते ही हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी ने कहा, नशे में धुत एक अनियंत्रित यात्री ने दोपहर करीब एक बजे आकाश में उड़ रहे विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की। हालांकि, अन्य यात्रियों के हस्तक्षेप करके उसे रोकने की कोशिश की।

विमान अगरतला में सुरक्षित उतर गया। कानून एवं व्यवस्था के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिषम्न दास चौधरी ने कहा कि अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने की कोशिश करने के लिए यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़