Tunisha Sharma Suicide : शीजान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, वसई कोर्ट ने दिए आदेश
टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने को स्टार शीजान को पुलिस हिरासत में भेजा है। शीजान को कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। वसई कोर्ट ने इस संबंध में आदेश दिए है। अभिनेत्री तुनिषा शर्मा शनिवार को मेकअप रूम में फंदे पर लटक कर मृत पाई गई थी।
टीवी सीरियल की चर्चित अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की खबर से मनोरंजन जगत में सनसनी फैल गई है। 20 वर्ष की युवा और सफल अभिनेत्री द्वारा की गई आत्महत्या के बाद उनके साथी कलाकार सदमे में है। तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उनके को स्टार शीजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
शीजान पर आरोप है कि उन्होंने तुनिषा को आत्महत्या करने के लिए उकसाया है। पुलिस ने शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद पुलिस को शीजान की चार दिन की कस्टडी मिली है। इस मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। माना जा रहा है कि तुनिषा और शिजान रिलेशनशिप में थे। दोनों का ब्रेकअप लगभग 15 दिन पहले हुआ था जिसके बाद तुनिषा ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा की मौत दम घुटने से हुई है।
बता दें कि तुनीषा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि तुनिषा की मौत दम घुटने के कारण हुई है। इस मामले में पुलिस तुनिषा के साथी कलाकारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं अभिनेत्री की मौत के बाद पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सोमवार को होगा अंतिम संस्कार
पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद माना जा रहा था कि अभिनेत्री का अंतिम संस्कार रविवार 25 दिसंबर को किया जाएगा। मगर अब अभिनेत्री का अंतिम संस्कार 26 दिसंबर सोमवार को किया जाएगा। तुनिषा का शव परिवार को सौंपा जाना था जिसके बाद 4-4.30 बजे अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होना था। मगर अब अभिनेत्री का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा।
अन्य न्यूज़