Top 10 News of 11 February| तुर्की में मृतकों का आंकड़ा 26 हजार के पार, त्रिपुरा में PM का विपक्ष पर दोहरा प्रहार, पढ़ें- देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें एक साथ

11 february
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 11 2023 7:07PM

तुर्की में मृतकों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर गया। आप के मनोनिस सदस्य को डिस्कॉम के बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन किया जमींदोज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है।

त्रिपुरा में चुनावी घमासान तेज हो गया है और पीएम मोदी ने राज्य में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया। वहीं तुर्की में मृतकों का आंकड़ा 26 हजार को पार कर गया। आप के मनोनिस सदस्य को डिस्कॉम के बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन किया जमींदोज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में आज पूरे दिन देश-दुनिया में क्या कुछ हुआ। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ ही स्पोर्टस जगत की खबरों के बारे में आइए जानते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Telangana बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान, सत्ता में आने पर निजामों के प्रतीक को हटा देंगे

निजामों के प्रतीक को हटा दिया जाएगा

तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर निजामों के प्रतीक को हटा दिया जाएगा। संजय बंदी का इशारा राज्य सचिवालय के गुंबदनुमा बिल्डिंग की ओर था। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी तेलंगाना में सत्ता में आती है, तो वह नवनिर्मित राज्य सचिवालय के गुंबदों को ध्वस्त कर देगी, जो निज़ामों की संस्कृति को दर्शाता है।

त्रिपुरा में गरजे पीएम मोदी

त्रिपुरा में चुनावी घमासान तेज हो गया है और बीजेपी की ओर से इसकी कमान पीएम मोदी ने संभाल ली है। आज दो रैलियों को पीएम ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका रिकॉर्ड संख्या में यहां आना भाजपा सरकार की वापसी का ऐलान कर रहा है। आपकी संख्या देख हमारे विरोधियों की तो नींद ही खराब हो जाएगी। आज पूरा त्रिपुरा कह रहा है- एक ही नारा, एक ही जयघोष... फिर एक बार-भाजपा सरकार।

गुजरात में भूकंप के झटके 

तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों के बाद शनिवार को गुजरात के सूरत शहर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) के एक अधिकारी ने कहा कि गुजरात के सूरत जिले में शनिवार तड़के 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: Earthquake in Gujarat: गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता

जितना ये देश मोदी-भागवत का है उतना ही महमूद का भी

दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान दिया है। मदनी ने दावा किया कि देश में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत और उकसावे के मामले बढ़े हैं। जमीयत के महाअधिवेशन में मदनी ने कहा कि हाल के दिनों में इस्लामोफोबिया खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। मदनी ने ये भी कहा कि इस्लाम भारत में बाहर से नहीं आया है। अधिवेशन में बोलते हुए मदनी ने कहा कि भारत हमारा देश है। जितना ये देश नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है। उतना ही ये देश महमूद का भी है।

आप के मनोनीत सदस्य  डिस्कॉम के बोर्ड से बाहर

दिल्ली के लेफ्टिनेंट-गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने निजी बिजली वितरण कंपनी (डिस्कॉम) के बोर्ड में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों को वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ रिप्लेस कर दिया है। एलजी सक्सेना की तरफ से ये कदम उनके चयन को 'घोर अवैध' करार देने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है। आप प्रवक्ता जैस्मीन शाह और आप सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन एनडी गुप्ता को निजी डिस्कॉम बोर्ड से हटा दिया गया है और उनकी जगह वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

तुर्की-सीरिया में भूकंप से मौत का आंकड़ा 26 हजार के पार

तुर्की-सीरिया भूकंप से मरने वालों की संख्या 26,000 को पार कर गई है, जबकि कई अभी भी लापता हैं। तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप और कई बड़े झटकों के बाद कहारनमारस, हटाई, ग़ज़ियांटेप और नूरदागी सहित सबसे अधिक प्रभावित शहरों में बहुमंजिला इमारतें, घर, मॉल और कार्यालय धूल और मलबे में तब्दील हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Turkey-Syria Earthquake: खंडहर बन गए तीन पुराने शहर, मृतकों की संख्या 21 हज़ार पार

यूक्रेन-रूस जंग खत्म करने के लिए पुतिन को मना सकते हैं मोदी

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को पीएम मोदी खत्म करा सकते हैं। ये बड़ा बयान अमेरिका की ओर से आया है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी से जब पूछा गया कि क्या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को रोकने के लिए अब बहुत देर हो चुकी है, तो व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका किसी भी प्रयास का स्वागत करेगा, जिससे यूक्रेन में शत्रुता समाप्त हो सकती है। मुझे लगता है कि इसके लिए अभी भी समय है। पीएम मोदी मना सकते। 

भारत के इशारे पर पाकिस्तान का लोन रुक गया

पाकिस्तान एक बिलिनयन डॉलर लोन मिलने का सपना देखता रह गया। लेकिन आईएमएफ की टीम लोन दिए बिना पाकिस्तान छोड़कर चली गई। शहबाद एंड कंपनी ने 10 दिनों का इंतजार किया। आईएमएफ के इशारे पर एक-एक डॉक्यूमेंट, सारा बहीखाता सबकुछ चेक करवाया। लेकिन इसके बाद भी आईएमएफ के साथ डील फाइनल नहीं हुई। पाकिस्तानी एक्सपर्ट चीख-चीख कर बता रहे हैं कि हिन्दुस्तान की वजह से पाकिस्तान को लोन नहीं मिला।

आस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने तीसरे ही दिन किया जमींदोज

स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर आस्ट्रेलियाई टीम का डर आखिरकार सही साबित हुआ और उनके पांच विकेट की मदद से एक ही सत्र में पूरी आस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 91 रन पर समेटकर भारत ने पहला क्रिकेट टेस्ट महज तीन दिन के भीतर एक पारी और 132 रन से जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1 . 0 की बढत बना ली।

पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में खेल सकती है मंधाना

भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट पोशाक में अपनी तस्वीर पोस्ट करके संकेत दिए कि वह पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के रविवार को होने वाले रोमांचक मुकाबले को नहीं छोड़ना चाहेंगी। शीर्ष क्रम की इस बल्लेबाज ने ट्विटर पर चार तस्वीरें पोस्ट करके उन्हें कैप्शन दिया, ‘‘आओ तैयार हो जाएं टी20 विश्व कप 2023 के लिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़