पुलिस से मुठभेड़ में दो कथित गोकशों को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

cow smuggler
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दो बदमाश जीशान और शादाब गोली लगने से घायल हो गये। उनके मुताबिक इन दोनों बदमाशों के साथी कमरुद्दीन ने गाडी लेकर भागने की कोशिश की मगर उसे पीछा कर पकड़ लिया गया।

मेरठ जनपद के परतापुर क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये जो कथित रूप से गोकशी में शामिल थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार सिंह ने रविवार शाम को बताया कि परतापुर क्षेत्र में पुलिस अंजौली सौरखा यार्ड से ग्राम घाट पर वाहनों का निरीक्षण कर रही थी, इसी दौरान एक गाय को वध के लिये भार वाहन से ले जा रहे तीन बदमाशो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया।

सिंह के अनुसार बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाने लगे जिसपर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दो बदमाश जीशान और शादाब गोली लगने से घायल हो गये। उनके मुताबिक इन दोनों बदमाशों के साथी कमरुद्दीन ने गाडी लेकर भागने की कोशिश की मगर उसे पीछा कर पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दण्ड विधान, पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम और आयुध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़