कर्नाटक में युवा नेता के मर्डर मामले में दो गिरफ्तार, हत्या का मकसद जानने में जुटी पुलिस
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है।
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिन्हे गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान जाकिर और शफीक के रूप है और इनका पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ "संदिग्ध संबंध" भी हैं। इस मामले में कर्नाटक के एडीजीपी कानून व्यवस्था आलोक कुमार ने कहा हम उन लिंक और उनके उद्देश्यों की भी जांच कर रहे हैं जिसकी वजह से यह हत्या की गई है। पुलिस ने कहा कि दोनों को कल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और आज "सबूतों के आधार पर" गिरफ्तार किया गया। एडीजीपी ने कहा कि उनसे पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता की हत्या को लेकर कर्नाटक में तनाव, मुख्यमंत्री बोम्मई ने नड्डा के साथ होने वाला कार्यक्रम किया रद्द
दक्षिण कन्नड़ जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश भगवान सोनवणे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हावेरी जिले के सावनूर निवासी जाकिर (29) और बेल्लारे के मोहम्मद शफीक (27) के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस ने प्रवीण नेत्तार की हत्या के संबंध में पूछताछ के लिए 15 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था। एडीजीपी (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने जिले के सुल्लिया तालुका के बेल्लारे क्षेत्र का दौरा किया, जहां घटना हुई थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा था कि सभी कोणों से मामले की जांच की जा रही है। आलोक कुमार ने कहा कि इस हत्या की जांच के लिए मैंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त और उडुपी पुलिस की मदद से छह टीमों का गठन किया गया है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में बीजेपी नेता की बेरहमी से हत्या, पुत्तुर में धारा 144 लागू, CM ने कही ये बात
गौरतलब है कि मंगलवार रात को जिला भाजपा युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तारू(32) की बेल्लारे में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है। वे लगातार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को फिलहाल मनाने में जुटे हुए हैं। कार्यकर्ताओं को इस बात का भरोसा दिया जा रहा है कि सरकार अपने स्तर पर इस हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। भाजपा के गढ़ दक्षिण कन्नड़ में कार्यकर्ता की हत्या के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार देर रात ऐलान किया कि वह अपनी सरकार के एक साल पूरे होने का जश्न नहीं मनाएंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण कन्नड़ से सांसद नलिन कुमार कतील ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि उनका गुस्सा और हताशा जायज है। उन्होंने कहा कि बेल्लारे में नेत्तारु की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा दे चुके कार्यकर्ताओं को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए राजी कर लेंगे।
अन्य न्यूज़