Prabhasakshi NewsRoom: Amit Shah के Jammu-Kashmir दौरे से पहले दो धमाके, हाई अलर्ट घोषित

Udhampur bus blast
ANI

बड़ी बात यह है कि यह घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे से कुछ दिन पहले हुई हैं। उधमपुर-रियासी (रेंज) के पुलिस महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोटों से दो से तीन बसों को नुकसान पहुंचा है।

उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर शहर में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में बृहस्पतिवार सुबह विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ घंटों के अंतराल में शहर में दो विस्फोट होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ‘हाई अलर्ट’ घोषित कर दिया है। हम आपको बता दें कि बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। विस्फोट में वाहन की छत और पीछे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हम आपको बता दें कि पहला धमाका दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात हुआ था। उस समय विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे। जिस बस में दूसरा धमाका हुआ वह उधमपुर जिले के बसंतगढ़ से आई थी और रात में बस स्टैंड पर रुकी थी। इसे सुबह बसंतगढ़ के लिए रवाना होना था।

बड़ी बात यह है कि यह घटनाएं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार अक्टूबर से शुरू होने वाले दौरे से कुछ दिन पहले हुई हैं। उधमपुर-रियासी (रेंज) के पुलिस महानिरीक्षक सुलेमान चौधरी ने बताया कि विस्फोटों से दो से तीन बसों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोटकों की प्रकृति और अन्य चीजों की जांच की जा रही है।’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों से पूछताछ की गई है और घटना के आतंकवाद से जुड़े होने के पहलू को भी नकारा नहीं जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: विकास कैसे बदल रहा है जम्मू-कश्मीर की तस्वीर और तकदीर, पढ़ें खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि इन घटनाओं के बाद पुलिस ने ‘अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से अपने वाहनों का ध्यान रखने को कहा है, ताकि उनमें कुछ भी संदिग्ध होने पर समय पर इसकी जानकारी मिल पाए। अधिकारियों ने बताया है कि पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के कर्मियों ने बस स्टैंड को घेर लिया है और वाहन सेवा शुरू करने की अनुमति देने से पहले पूरी तरह से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सुबह विस्फोट होने से पहले बस स्टैंड से निकले सभी वाहनों को भी जांच चौकियों पर रोक कर उनकी तलाशी ली जाएगी।

इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कल देर रात पुंछ में एक आईईडी जैसी वस्तु बरामद की है। इस मामले के सिलसिले में पुलिस ने एक महिला संदिग्ध को भी हिरासत में लिया है। आगे की जांच चल रही है। हम आपको बता दें कि गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए इस समय पूरे जम्मू-कश्मीर में सघन तलाशी अभियान चल रहा है और चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह दो ‘विशाल रैलियों’ को संबोधित करेंगे। दोनों रैली स्थलों- राजौरी और बारामूला का दौरा करके आए पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा है कि सुरक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री चार और पांच अक्टूबर को जम्मू के राजौरी और कश्मीर के बारामूला आएंगे और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया है कि रैली को संबोधित करने से पहले अमित शाह माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़