बेंगलुरु जा रहे शख्स के बैग से जबलपुर हवाई अड्डे पर दो कारतूस बरामद, गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

खमरिया पुलिस थाने की प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि शहडोल जिला निवासी 27 वर्षीय यात्री अतीक अहमद को बेंगलुरु जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार होना था।

मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना हवाई अड्डे पर मंगलवार को बेंगलुरु जा रहे एक यात्री के बैग से दो कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

खमरिया पुलिस थाने की प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि शहडोल जिला निवासी 27 वर्षीय यात्री अतीक अहमद को बेंगलुरु जाने के लिए इंडिगो के विमान में सवार होना था।

उन्होंने बताया कि जबलपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान अहमद के बैग से दो कारतूस मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसे कारतूस कैसे मिले और उन्हें साथ लाने के पीछे का मकसद क्या था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़