Andhra Pradesh Train Fire | टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में भीषण आग, एक यात्री की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी, जांच शुरू

आंध्र प्रदेश में यालामंचिली के पास टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई।
आंध्र प्रदेश में यालामंचिली के पास टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगने से एक यात्री की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 1 बजे एलमंचिली रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब लोको पायलट ने एक डिब्बे में आग की लपटें देखीं और तुरंत ट्रेन रोक दी। ज़्यादातर यात्रियों को तेज़ी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन बाद में एक जले हुए डिब्बे से एक शव बरामद किया गया।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह का असम दौरा कोहरे का शिकार, उड़ान रद्द होने से आगमन स्थगित, सुरक्षा और संस्कृति परियोजनाओं पर ग्रहण
टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लगी
अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रभावित डिब्बों में से एक में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, बी-1 कोच में एक व्यक्ति मृत मिला।’’ मृतक की पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई। प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को उनके गंतव्यों तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फोरेंसिक टीम जांच कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
इससे पहले, महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पर भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जब एक एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल वैन के एक कोच में आग लग गई थी। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी थी, तभी कुछ यात्रियों ने आग देखी।
तुरंत, अधिकारी मौके पर पहुंचे और 30 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
Anakapalli, Andhra Pradesh | A fire broke out in two coaches of the Tata Ernakulam Express near Elamanchili, Anakapalli, early today. The loco pilot halted the train immediately and enabled mass evacuation. One coach caught fire in the accident: Railway PRO
— ANI (@ANI) December 29, 2025
अन्य न्यूज़












