मिजोरम और असम में 400 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, तीन लोग गिरफ्तार

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 23 2023 9:45AM
पूर्वी मिजोरम में म्यांमा की सीमा के पास चाम्फाई शहर में एक घर से नशीली दवाइयां की 39 लाख गोलियां जब्त की गयीं, जिनकी कीमत 390.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आइजोल/करीमगंज। मिजोरम और असम में बुधवार को भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए और इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक जब्त मादक पदार्थों की कीमत 400 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। पूर्वी मिजोरम में म्यांमा की सीमा के पास चाम्फाई शहर में एक घर से नशीली दवाइयां की 39 लाख गोलियां जब्त की गयीं, जिनकी कीमत 390.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: ‘Indigo’ के विमान में शराब पीने के बाद अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार
राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने कहा कि असम के करीमगंज जिले में एक कार में भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़