छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में दो जवान घायल

[email protected] । Apr 8 2016 1:54PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने हेलीपेड की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने हेलीपेड की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए हैं। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। इस हमले में दो जवान बाबूराम मरकाम और दिनेश ओगरे घायल हो गए हैं।

ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला बल के जवान आज पामेड़ में हेलीपेड की सुरक्षा में तैनात थे। जब जवान वहां पहरा दे रहे थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में दो जवान घायल हो गए। वहीं जवानों ने जब जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल को हमलावर नक्सलियों की खोज में रवाना किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़