Madhya Pradesh के रायसेन में एसयूवी के पुलिया से गिरने से दो लोगों की मौत, चार घायल

SUV falls from culvert
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मंगलवार को सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के पुलिया से गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहारी लाल महोबिया (60) और उनकी पत्नी बरली बाई महोबिया (55) के रूप में की गई है।

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में मंगलवार को सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) के पुलिया से गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर स्थित सागर-भोपाल रोड पर बेगमगंज के पास हुई। वाहन छतरपुर से भोपाल जा रहा था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘परमाणु बम’ की धमकी को लेकर दो यात्रियों को रोका गया

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह करीब चार बजे एसयूवी 12 फुट गहरी पुलिया में गिर गई। दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिहारी लाल महोबिया (60) और उनकी पत्नी बरली बाई महोबिया (55) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि चार घायलों को इलाज के लिए भोपाल के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़