मथुरा में सेप्टिक टैंक साफ करते हुए दो की मौत, तीसरा गंभीर

two-killed-third-serious-while-cleaning-septic-tank-in-mathura
[email protected] । Aug 29 2019 8:54AM

पुलिस ने बताया कि पहले दीपक उतरा और जब वह बाहर नहीं आया तो विष्णु गया। लेकिन विष्णु भी गैस के प्रभाव में आकर बेहोश होकर वहीं ढेर हो गया। जब उन दोनों में से कोई भी व्यक्ति कई आवाज देने के बाद भी बाहर नहीं आया तो हरिओम खुद उतरा।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दोपहर कोसीकलां कस्बे में एक मकान में सेप्टिक टैंक साफ करते समय तीन लोग सीवर में दमघोंटू गैस के कारण बेहोश हो गए, जिसमें से दो की मौत हो गई जबकि तीसरे का इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोसीकलां कस्बा निवासी प्राइमरी विद्यालय में सरकारी अध्यापक सुरेश चंद्र भाटिया ने अपने किराएदार हरिओम को अपना सेप्टिक टैंक साफ कराने का ठेका दिया था। उसने इस काम के लिए दो अन्य युवकों अपने रिश्तेदार विष्णु व दीपक वाल्मीकि को बुला लिया और सीढ़ी लगाकर टैंक में उतार दिया। 

इसे भी पढ़ें: खतरनाक है प्लास्टिक, देश को इससे मुक्ति दिलाने का अभियान जरूरी है

पुलिस ने बताया कि पहले दीपक उतरा और जब वह बाहर नहीं आया तो विष्णु गया। लेकिन विष्णु भी गैस के प्रभाव में आकर बेहोश होकर वहीं ढेर हो गया। जब उन दोनों में से कोई भी व्यक्ति कई आवाज देने के बाद भी बाहर नहीं आया तो हरिओम खुद उतरा। उतरते-उतरते जब उसके भी होश गायब होने लगे, तो उसने चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उसके बेहोश होकर टैंक में गिर जाने से पूर्व उसकी आवाज सुन ली और उसे जल्दी से बाहर निकाल लिया। उन्होंने बताया कि बाद में होश आने पर उसने दो अन्य लोगों के बारे में बताया तो लोगों ने किसी प्रकार उन तीनों को अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने दीपक व विष्णु को तो मृत घोषित कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू करेगी सरकार

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार ने बताया, ‘इस मामले में हरिओम के परिजनों की ओर से मकान मालिक सुरेश चंद्र भाटिया एवं उनकी पत्नी निशा भाटिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप के तहत भादवि की धारा 304 एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़