नोएडा में गड्ढे में खुदाई के लिए उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

two-laborers-drowning-for-digging-in-the-pit-die-from-poisonous-gas
[email protected] । May 31 2019 12:10PM

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नोएडा। थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 में एक निर्माण कंपनी द्वारा मोबाइल फोन टावर लगाने के लिए बेसमेंट की खुदाई के दौरान 40 फुट गहरे गड्ढे में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 में एक निर्माण कंपनी द्वारा मोबाइल टावर के लिए बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। 40 फीट गहरे गड्ढे की खुदाई के लिए दो मजदूर गड्ढे में उतरे। उन्होंने बताया कि गड्ढे के अंदर जहरीली गैस बनने से दोनों मजदूर बेहोश हो गए।

इसे भी पढ़ें: हार की समीक्षा तो कांग्रेस ने 2014 में भी की थी, अब भाजपा की जीत की समीक्षा करे

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय पाल (21 वर्ष) व गौतम (19 वर्ष) के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: ईमानदार और विश्वस्त नेता जेटली ने देश को आर्थिक मोर्चे पर कई उपलब्धियाँ दिलाईं

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में नक्षत्र पाल की शिकायत पर बोरवेल की खुदाई कराने वाली कंपनी के सुपरवाइजर अशोक कुमार एवं दुलीचंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़