Jammu and Kashmir के बांदीपुरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी गिरफ्तार

terrorists arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान अबरार अहमद वानी उर्फ अबू कादिर और दानिश परवेज के रूप में की गयी है, दोनों बांदीपुरा जिले के सुमलार इलाके के हैं।

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान अबरार अहमद वानी उर्फ अबू कादिर और दानिश परवेज के रूप में की गयी है, दोनों बांदीपुरा जिले के सुमलार इलाके के हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों के साथियों की आवाजाही के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने मत्स्य पालन फार्म बांदीपुरा के पास सुमलार में एक जांच चौकी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। उनकी तलाशी के दौरान दो चीनी ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और एक पुलिस थाने में भेज दिया गया, जहां वे हिरासत में हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़