दक्षिणी कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए

Two Lashkar-e-Taiba terrorists were killed in an encounter in southern Kashmir
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर - ए - तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए।

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में लश्कर - ए - तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ आज दोपहर कुलगाम के एक गांव में उस समय शुरू हुई जब जम्मू - कश्मीर पुलिस , सीआरपीएफ और सेना 28 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से पहले एक राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अभियान चला रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़