पूर्वी दिल्ली में एनआरआई महिला का बैग छीनने वाले दो व्यक्ति पकड़े गए

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि 15 किलोमीटर के मार्ग पर लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और फिर मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ लिया गया।

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एनआरआई (अप्रवासी भारतीय) वरिष्ठ नागरिक से हैंडबैग छीनने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय रोहित और मुकुल (24) के तौर पर हुई है और उन्होंने 28 अक्टूबर को ब्रिटेन से आई महिला को निशाना बनाया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जब वह पैदल जा रही थी, तो दोनों मोटरसाइकिल पर आए और उनका हैंडबैग छीनकर भाग गए।

अधिकारी ने कहा, अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सोने के आभूषण, 135 पाउंड (ब्रिटेन की मुद्रा), पीड़ित का मोबाइल फोन, पर्स, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज उनके कब्जे से बरामद किए गए। मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की गई।

अधिकारी ने बताया कि 15 किलोमीटर के मार्ग पर लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और फिर मुखबिर की सूचना पर दोनों को पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्होंने महिला को निशाना बनाया, क्योंकि उन्हें पता था कि वह एनआरआई है और उसके पास संभवतः कीमती सामान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़