Delhi-Patna Indigo flight | दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में शराब ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ा गया

एविएशन के नियमों के उलंघन का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में शराब ले जाने और पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 में दर्ज की गई थी।
पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट प्रशानस पर सवाल उठ रहा हैं। जहां एयर इंडिया की फ्लाइट तब चर्चा में आयी जब एक महिला पर एक नशे में धुत व्यक्ति ने पेशाब कर दिया था। मामले को लेकर काफी सख्ती बरती गयी। पेशाब करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया हैं और उनकी नौकरी भी चली गयी हैं। ये घटना अभी सुर्खियों में ही बनीं थी कि एविएशन के नियमों के उलंघन का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ने दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में शराब ले जाने और पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 में दर्ज की गई थी।
इसे भी पढ़ें: हाड़कंपाने वाली सर्दी में 15 घंटे पहले जन्मी बच्ची दोस्तों को झाड़ियों में मिली, रोने की आवाज सुनकर बचाई जान
हवाई अड्डे के एसएचओ रॉबर्ट पीटर ने नशे में धुत दो यात्रियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि दोनों को अदालत में ले जाया जाएगा। हालांकि, नशे में धुत लोगों के केबिन क्रू के साथ मारपीट की खबरें थीं, लेकिन मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह घटना सोमवार को रात 8:44 बजे हुई।
इसे भी पढ़ें: Chanda Kochhar | लोन फ्रॉड मामले में चंदा और दीपक कोचर को जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- CBI का गिरफ़्तार करना गैरकानूनी था
उन्होंने कहा कि यात्री विमान में शराब ले जा रहे थे और पी रहे थे लेकिन उन्होंने हंगामा नहीं किया। उन्होंने कहा जैसे ही चालक दल ने उन्हें बताया कि इसकी अनुमति नहीं है, वे क्षमाप्रार्थी थे और शराब पीना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर पहुंचने पर चालक दल के सदस्यों ने प्रोटोकॉल के तहत मामले की सूचना सुरक्षा अधिकारियों को दी।
Two passengers arrested for drunken brawl on IndiGo Delhi-Patna flight
— ANI Digital (@ani_digital) January 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/kfV46hzYz4#IndiGoAirlines #Indigo pic.twitter.com/JWLSCerjBm
अन्य न्यूज़













