कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत, कुल संख्या 11 हुई

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 11 2025 8:48AM
बेलगावी की एक 51 वर्षीय महिला की आठ जून को मौत हो गई थी। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। दक्षिण कन्नड़ के 79 वर्षीय व्यक्ति की नौ जून को कोविड निमोनिया से मौत हो गई।
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गयी, जिससे इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 67 नए मामले भी सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
बेलगावी की एक 51 वर्षीय महिला की आठ जून को मौत हो गई थी। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। दक्षिण कन्नड़ के 79 वर्षीय व्यक्ति की नौ जून को कोविड निमोनिया से मौत हो गई। उसे छह जून को दक्षिण कन्नड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों कोरोना संक्रमित लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़