आप के दो विधायक गिरफ्तार, गुरुवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई मामले में आप के दो विधायकों को गिरफ्तार किया गया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई मामले में आप के दो विधायकों को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने दो विधायकों को गुरुवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा। गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि आप विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर थाने में पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। देवली से पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मंगलवार रात हिरासत में लिया गया था।
अपनी शिकायत में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात बैठक के दौरान अमानतुल्ला और आप के दूसरे विधायक की तरफ बैठे थे और बिना किसी उकसावे के दोनों विधायकों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है।
अन्य न्यूज़