आप के दो विधायक गिरफ्तार, गुरुवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में

Two of AAP MLAs arrested, in judicial custody till Thursday
[email protected] । Feb 21 2018 6:20PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई मामले में आप के दो विधायकों को गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित हाथापाई मामले में आप के दो विधायकों को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने दो विधायकों को गुरुवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा। गुरुवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि आप विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर थाने में पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। देवली से पार्टी के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें मंगलवार रात हिरासत में लिया गया था।

अपनी शिकायत में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि वह सोमवार की रात बैठक के दौरान अमानतुल्ला और आप के दूसरे विधायक की तरफ बैठे थे और बिना किसी उकसावे के दोनों विधायकों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़