पटाखे चलाते समय हुए विवाद में गोलियां चलाने के दो आरोपी गिरफ्तार

firecracker
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अविनाश और सनी ने अपने साथी जीशान के साथ गोलीबारी की घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली। जीशान अभी फरार है।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के केशव पुरम इलाके में दिवाली की रात पटाखे फोड़ते समय हुए विवाद के दौरान 26 वर्षीय एक व्यक्ति पर गोलियां चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अविनाश उर्फ ​​टोनी (21) और सनी उर्फ ​​रफ्तार (24) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना लॉरेंस रोड पर हुई, जहां पीड़ित भानु अपनी दादी से मिलने गया था।

अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात करीब एक बजे हुई जब आरोपी कथित तौर पर नशे की हालत में थे और सार्वजनिक जगह पर पटाखे फोड़ रहे थे। उन्होंने बताया, जब भानु और उसके दोस्तों ने इसका विरोध किया तो झगड़ा शुरू हो गया।

इस दौरान आरोपियों ने कई राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक भानु के पेट में लगी और उसे भगवान महावीर अस्पताल ले जाया गया। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और अपराधियों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान अविनाश और सनी ने अपने साथी जीशान के साथ गोलीबारी की घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली। जीशान अभी फरार है। अविनाश की निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त एक पिस्तौल जब्त कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि जीशान को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़