शराब के नशे में भगवान हनुमान की मूर्ति खंडित करने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दो मूर्तियों को खंडित किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश को देखते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
भदोही में शराब के नशे में चूर दो व्यक्तियों को सड़क किनारे स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति और एक स्कूल के अंदर लगी चौरा माता मंदिर की प्रतिमा खंडित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन दो मूर्तियों को खंडित किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश को देखते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया कि वाराणसी के चोलापुर निवासी गोविन्द वनवासी सोमवार रात पिपरी निवासी लाल जी वनवासी के घर पर आया था जहां दोनों ने देर रात तक शराब पी और फिर नशे में मूर्तियों को खंडित किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। खंडित मूर्तियों की जगह नई मूर्तियां मंगाई गई हैं जिसे बुधवार सुबह विधि विधान से स्थापित किया जाएगा।
अन्य न्यूज़












