मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन पर हमले के मामले में दो लोग हिरासत में लिए गए

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा बलों ने शांतिपुर और इशोक में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया... आगे की जांच के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

मणिपुर में असम राइफल्स के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले के सिलसिले में शनिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया। इस हमले में दो जवानों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को नांबोल सबल लेइकाई क्षेत्र में हुए हमले में कथित तौर पर इस्तेमाल की गई एक वैन भी बरामद कर ली गई है। मणिपुर पुलिस ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा बलों ने शांतिपुर और इशोक में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया... आगे की जांच के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।”

बयान के मुताबिक, हमले में कथित तौर पर इस्तेमाल सिल्वर-ब्लू रंग की वैन घटनास्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर, इंफाल वेस्ट जिले के मुतुम यांग्बी में मिली। इसमें कहा गया है, “शुरुआती जांच के अनुसार, उक्त वाहन के कई मालिकों की पहचान कर ली गई है और अधिक जानकारी प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़