गैंगरेप और तेजाब फेंके जाने के मामले में दो सिपाही निलंबित

[email protected] । Aug 27 2016 4:38PM

महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसके चेहरे को तेजाब से जलाने के मामले में इलाज दिलाने में लापरवाही बरतने पर कानपुर पुलिस के एसएसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे स्टेशन के नजदीक एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके चेहरे को तेजाब से जलाने के मामले में इलाज दिलाने में लापरवाही बरतने पर कानपुर पुलिस के एसएसपी ने आज कलक्टर गंज पुलिस स्टेशन के दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि कानपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक झुग्गी झोपड़ियों में तीन लोगों ने शुक्रवार को इलाहाबाद की एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था। उसके बाद उस महिला के चेहरे पर तेजाब डालकर उसे रेलवे की पटरियों के किनारे फेंक दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी एक आंख काफी जख्मी है। महिला चूंकि घायल होने के कारण बोल नहीं पा रही है इसलिये पहले उसने इशारों में बताया कि वह ट्रेन से इलाहाबाद से कानपुर आ रही थी तब उसके साथ बलात्कार हुआ। हालांकि बाद में उसने रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी में रहने के दौरान बलात्कार किए जाने की बात कही।

कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि इस महिला के साथ बलात्कार हुआ है या बलात्कार का प्रयास हुआ है इस बात की पुष्टि मेडिकल होने के बाद ही हो सकेगी। अभी महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलसा हुआ है इसलिये पहले उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार महिला को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाने में देरी और लापरवाही बरतने के आरोप में कलक्टरगंज पुलिस स्टेशन के दो सिपाहियों महेंद्र यादव और सुशील कुमार को आज सस्पेंड कर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद की रहने वाली एक महिला चार दिन पहले कानपुर आई थी और कानपुर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रही थी। शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार कर उसे रेल की पटरी के किनारे फेंक दिया और चेहरे पर तेजाब डाल दिया। रेलवे पुलिस को शुक्रवार दोपहर जानकारी मिली कि तेजाब से झुलसी एक महिला रेलवे पटरी के किनारे पड़ी है जिसके बाद उसे मेडिकल कालेज से संबद्ध हैलट हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि इस महिला का मुकदमा कलक्टरगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। महिला का चेहरा चूंकि तेजाब से बुरी तरह से झुलसा हुआ है इसलिये वह बोल नहीं पा रही है। महिला की एक आंख तेजाब की वजह से बुरी तरह से झुलस गयी है। उन्होंने कहा कि महिला की तबियत थोड़ी ठीक हो जाने के बाद उससे सवाल जवाब किये जायेंगे और पूरा मामला जानने की कोशिश की जाएगी। कानपुर पुलिस और रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है। हालांकि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़