मध्य प्रदेश में नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि उनके सहपाठी अग्रज सिंह और ऋषभ सिंह दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। हालांकि, वे भी डूबने लगे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया।

मध्य प्रदेश के सतना जिले में शनिवार को एक नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले दो सहपाठियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना कोलगवां पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीछे 18 वर्षीय अनुराग सिंह और विकास पांडे की बाइक फिसलकर एक नहर में गिर गई।

अधिकारी ने बताया कि उनके सहपाठी अग्रज सिंह और ऋषभ सिंह दोनों को बचाने के लिए नहर में कूद गए। हालांकि, वे भी डूबने लगे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया।

उन्होंने कहा कि दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। अधिकारी ने कहा कि अनुराग और विकास के शव नहर से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़