दिल्ली के प्राणी उद्यान में बाघ के दो शावकों की मौत

दिल्ली प्राणी उद्यान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि शावकों के शव भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली भेजे गए हैं जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
दिल्ली के प्राणी उद्यान में इस महीने के शुरुआत में जन्मे बाघ के दो शावकों की शुक्रवार सुबह मौत हो गई जिससे छह शावकों में से केवल दो जीवित रह गए हैं। प्राणी उद्यान के अधिकारियों के अनुसार, बाघिन अदिति ने चार अगस्त को इन शावकों को जन्म दिया था।
शावक संदिग्ध संक्रमण से जूझ रहे थे। तीन शावकों को 20 और 21 अगस्त की रात के बीच प्राणी उद्यान के अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से दो की शुक्रवार सुबह मौत हो गई, जबकि तीसरे शावक की हालत गंभीर है और उसे देखरेख में रखा गया है।
दिल्ली प्राणी उद्यान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा कि शावकों के शव भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली भेजे गए हैं जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पशु चिकित्सक अभिजीत भवाल ने कहा, ‘‘हम शेष दो शावकों की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’’ इस महीने की शुरुआत में छह शावकों का जन्म दिल्ली प्राणी उद्यान में पिछले 20 वर्षों में रिकॉर्ड संख्या थी।
अन्य न्यूज़












