बिहार के जहानाबाद में निर्माणाधीन पुल गिरने से दो मजदूर घायल

bridge collapses
ANI

दो मजदूरों को मामूली चोटें आईं और अब वे खतरे से बाहर हैं। आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है।

बिहार के जहानाबाद जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन छोटे पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कम से कम दो मजदूर घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह छोटा पुल आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे (एनएच-119डी) का हिस्सा था।

उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने पीटीआई को बताया, आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे (एनएच-119डी) का एक निर्माणाधीन छोटा पुल आज सुबह ढह गया। दो मजदूरों को मामूली चोटें आईं और अब वे खतरे से बाहर हैं। आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़