अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

motorcycle
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

लालगंज थाना क्षेत्र में चिरुईराम पानी टंकी के पास 11 तथा 12 अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई। उन्होंने बताया कि मनोज (35), सूरज (25) और अश्विनी (30) एक मोटरसाइकिल से लालगंज से अपने गांव निनवार दक्षिण जा रहे थे।

मिर्जापुर जिले के लालगंज इलाके में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र में चिरुईराम पानी टंकी के पास 11 तथा 12 अक्टूबर की दरमियानी रात को हुई। उन्होंने बताया कि मनोज (35), सूरज (25) और अश्विनी (30) एक मोटरसाइकिल से लालगंज से अपने गांव निनवार दक्षिण जा रहे थे।

रास्ते में किसी अज्ञात वाहन में उन्हें टक्कर मार दी जिसमें मनोज और सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अश्वनी को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़