तिरंगे को आग से बचाने वाले जीएसटी भवन के कर्मचारी को उद्धव ने किया सम्मानित

uddhav-honored-the-employee-of-gst-building-who-saved-the-tricolor-from-the-fire
[email protected] । Feb 20 2020 10:26AM

बहुमंजिला इमारत में सोमवार की दोपहर आग लगने के बाद जब बचाव अभियान चल रहा था, उस वक्त जाधव दक्षिण मुंबई में जीएसटी भवन के भूतल पर थे। जब उन्हें पता चला कि इमारत पर तिरंगा अभी भी लगा हुआ है।

मुंबई। जीएसटी भवन के कर्मचारी कुणाल जाधव ने बहादुरी और देशभक्ति की शानदार मिसाल पेश करते हुए सोमवार को आग की चपेट में आयी एक इमारत की नौवीं मंजिल पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को जलने से बचा लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जाधव के इस साहसिक कदम के लिए बुधवार को उन्हें सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें: शरद पवार की नाराजगी का असर, कोरेगांव-भीमा मामले की जांच केंद्र को नहीं सौपेंगे उद्धव

बहुमंजिला इमारत में सोमवार की दोपहर आग लगने के बाद जब बचाव अभियान चल रहा था, उस वक्त जाधव दक्षिण मुंबई में जीएसटी भवन के भूतल पर थे। जब उन्हें पता चला कि इमारत पर तिरंगा अभी भी लगा हुआ है तो वह अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए नौवीं मंजिल पर पहुंच गए और उन्होंने आग लगने से ध्वज को बचा लिया। पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने जाधव के इस साहसिक कदम के बारे में जानने के बाद एक ट्वीट कर उनकी प्रशंसा की थी।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़