उत्तराखंड ने हासिल किए कई मुकाम, सरकार की सफलता पर डालिए एक नजर

pushkar singh dhami
निधि अविनाश । Jan 21 2022 6:59PM

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 एक ही चरण में आयोजित किया जाएगा। 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए इस बार एक ही चरण में वोटिंग होगी, जबकि इससे पहले दो चरण में वोटिंग होती थी। चुनाव आयोग की मानें तो उत्तराखंड में एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।

70 विधानसभा की सीटों वाला छोटा राज्य उत्तराखंड में कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं रहा जिसने अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया हो। इस राज्य को 20 साल में 11 मुख्यमंत्री मिले। इस समय उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी है। पुष्कर सिंह धामी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं, जो 11वें और उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हैं।

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई पार्टी की बड़ी बैठक, देखें कुछ तस्वीरें

धामी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य हैं। यह इकलौता ऐसा प्रदेश है जहां बीजेपी ने अपनी पांच साल की सरकार में तीन सीएम बदले वहीं 6 साल पहले कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होने वाले हरक सिंह रावत को अचानक चुनाव आने से पहले भाजपा से बगावत कर घर वापसी कर कांग्रेस की दहलीज में वापिस से कदम रख दिए हैं। इस समय उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और इस प्रदेश में भाजपा सरकार के पांच साल भी पूरे हो चुके है। आगामी चुनाव से पहले आइये जरा जान लेते है प्रदेश सरकार की उपलब्धियां:

-डबल इंजन की सरकार की ओर से क्षेत्र में पयर्टन, यातायात सुगमता, पेयजल आपूर्ति व अन्य आधारभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगभग 2000 करोड़ से अधिक की धनराशि का निवेश किया गया। साढ़े नौ करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

 -2018 में आयोजित इंवेस्टर समिट भी त्रिवेंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि रही। इसमें देश भर के कारोबारियों ने 124 लाख करोड़ के 601 एमओयू साइन किए।

-राज्य के हर नागरिक को 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ़्त उपलब्ध करने के लिए अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की गई।

-उड़ान योजना के तहत पंतनगर और पिथौरागढ़ को हवाई नक्शे से जोड़ा गया।

-सरकार ने देहरादून में रिस्पना और अल्मोड़ा में कोसी नदी को को पुनर्जीवित करने का अभियान शुरु किया।

-किसानों को दो फ़ीसदी ब्याज पर एक लाख तक का लोन देना शुरु किया गया।

-जब जल जीवन मिशन योजना लॉन्च हुई थी, तब उत्तराखंड में 8 प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन थे अब उत्तराखंड में 47 प्रतिशत पानी के कनेक्शन उत्तराखंड में हैं। 

-सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ कर युवाओं को घर के समीप स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण दिया।

-आयुष्मान कार्ड से गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त हुआ 

बता दें कि, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 एक ही चरण में आयोजित किया जाएगा। 70 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए इस बार एक ही चरण में वोटिंग होगी, जबकि इससे पहले दो चरण में वोटिंग होती थी। चुनाव आयोग की मानें तो उत्तराखंड में एक ही चरण में सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा।10 मार्च को एक साथ सभी राज्यों के साथ उत्तराखंड चुनाव के परिणाम सामने आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़