Assam में पूर्ण शांति हासिल करने की दिशा में उल्फा (आई) आखिरी पड़ाव : मुख्यमंत्री शर्मा

Himanta Biswa Sharma
ANI

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को उल्फा (आई) के सदस्यों से मुख्यधारा में लौटने का आग्रह करते हुए कहा उल्फा (आई) शांति हासिल करने की दिशा में ‘‘आखिरी पड़ाव’’ है।

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को उल्फा (आई) के सदस्यों से मुख्यधारा में लौटने का आग्रह करते हुए कहा उल्फा (आई) शांति हासिल करने की दिशा में ‘‘आखिरी पड़ाव’’ है। उन्होंने कहा कि उनके एक बार बातचीत शुरू करने पर असम ‘‘शांतिपूर्ण राज्य’’ में तब्दील होने लगेगा। शर्मा ने 74वें गणतंत्र दिवस पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ अब समय वैसा नहीं है जैसा उल्फा के गठन के समय था।

इसे भी पढ़ें: Nagaland Assembly में अधिक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’

आज, राज्य तेजी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। लोगों की मानसिकता में बदलाव आया है और यह परिवर्तन उल्फा (आई) में भी दिखना चाहिए। ’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ उल्फा (आई) पूर्ण शांति हासिल करने की दिशा में आखिरी पड़ाव है। मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही वहां पहुंचने में कामयाब होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़