370 का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, एक अस्थायी प्रावधान संविधान का हिस्सा कैसे हो सकता है?

amit shah
ANI
अंकित सिंह । May 15 2023 12:45PM

अमित शाह ने कहा कि बहुत समय पहले ये प्रशिक्षण चलता था लेकिन किसी कारण ये बंद हो गया था। उन्होंनो कहा कि विधायी प्रारूपण हमारे लाकतंत्र का इतना महत्वपूर्ण अंग है कि इसके बारे में दुर्लक्ष्य न केवल कानूनों को निर्बल करता है बल्कि पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्था को निर्बल करता है।

आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधायी प्रारूपण पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विधायी प्रारूपण विज्ञान और कला नहीं है बल्कि कौशल है जिसको आत्मा के साथ जोड़कर लागू करना है। शाह ने कहा कि इसके कोई स्थायी नियम नहीं होते हैं, आपको वो नियम पढ़ाए जाएंगे लेकिन उन सभी नियम से ऊपर संविधान की आत्मा को समझकर उसको जमीन पर उतारना आपका काम है। उन्होंने कहा कि विधायी का मसौदा तैयार करना कोई विज्ञान या कला नहीं है, यह एक कौशल है जिसे भावना के साथ लागू किया जाना चाहिए। कानून स्पष्ट होना चाहिए और कोई अस्पष्ट क्षेत्र नहीं होना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: BJP को सेवा करने का अवसर देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद, अमित शाह बोले- कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे

अमित शाह ने कहा कि बहुत समय पहले ये प्रशिक्षण चलता था लेकिन किसी कारण ये बंद हो गया था। उन्होंनो कहा कि विधायी प्रारूपण हमारे लाकतंत्र का इतना महत्वपूर्ण अंग है कि इसके बारे में दुर्लक्ष्य न केवल कानूनों को निर्बल करता है बल्कि पूरे लोकतांत्रिक व्यवस्था को निर्बल करता है। उन्होंने कहा कि देश को अनुच्छेद 370 की आवश्यकता नहीं थी। एक अस्थायी प्रावधान संविधान का हिस्सा कैसे हो सकता है? संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान (आईसीपीएस) द्वारा लोकतंत्र के लिए संसदीय अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य संसद, राज्य विधानसभाओं के अधिकारियों के बीच विधायी प्रारूपण के सिद्धांतों और प्रथाओं की समझ पैदा करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़