Loksabha Elections| केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह आज भरेंगे नामांकन, पहले की पूजा अर्चना

jitendra  singh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 21 2024 10:09AM

उधमपुर जम्मू कश्मीर से नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा ने उम्मीदवार के तौर पर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। नामांकन भरने से पहले जितेंद्र सिंह ने जम्मू स्थित अपने आवास में पूजा की। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह गुरुवार 21 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग होनी है, जिसके लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।

उधमपुर जम्मू कश्मीर से नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा ने उम्मीदवार के तौर पर जितेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है। नामांकन भरने से पहले जितेंद्र सिंह ने जम्मू स्थित अपने आवास में पूजा की। भारत के चुनाव आयोग के अनुसार उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। नामांकन दाखिल करने वाली उम्मीदवार 2 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 

बता दें कि वर्ष 2019 में 46% वोट शेयर के साथ भाजपा ने दोनों सिम हासिल की थी। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की बात करें तो वर्ष 2019 में उन्होंने उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र से 357252 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था। इससे पहले वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में डॉक्टर सिंह ने पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को 60,976 वोटो के अंतर से हराया था। बता दें कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू कश्मीर के पहली बार वोट करने वाली मतदाताओं से खास अपील भी की थी। 

उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि हमें सभी पहली बार मतदाताओं से उम्मीदें हैं। वर्ष 2014 के बाद से देश की तस्वीर बदल गई है वहीं इसमें जम्मू कश्मीर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यह शहर सड़कों से काफी वांछित था लेकिन डोगरी में आप लोकगीत बनाए गए हैं। बीते 10 वर्षों के दौरान उधमपुर में पीएमसी ने सड़कों का निर्माण किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करते हुए यहां तीन मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। इसी घड़ी में एक रेडियो स्टेशन और एक पासपोर्ट ऑफिस भी खोला गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़