UP: फतेहपुर के मकबरे में मंदिर होने का दावा, दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस अलर्ट

Fatehpur
ANI
अंकित सिंह । Aug 11 2025 2:19PM

बजरंग दल ने दावा किया है कि यह ढांचा मंदिर है और मांग की है कि उन्हें यहां पूजा करने की अनुमति दी जाए। बजरंग दल के फतेहपुर ज़िला सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम दोपहर में यहीं पूजा-अर्चना करेंगे। प्रशासन हमें रोक नहीं पाएगा।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार को एक संगठन के सदस्यों ने एक मकबरे में तोड़फोड़ की और दावा किया कि यह ढाँचा एक मंदिर पर बना है। ज़िला प्रशासन ने पूरे इलाके में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात कर दिया है और आगे किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए विवादित स्थल के चारों ओर बैरिकेड्स लगा दिए हैं। यह विवाद सदर तहसील के रेडिया इलाके के अबू नगर में स्थित ढाँचे को लेकर है। सरकारी रिकॉर्ड में खसरा संख्या 753 के तहत आधिकारिक तौर पर मकबरा मांगी (राष्ट्रीय संपत्ति) के रूप में दर्ज यह मकबरा, मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित अन्य हिंदू समूहों द्वारा इसे ठाकुरजी और भगवान शिव को समर्पित एक मंदिर घोषित करने के बाद विवाद का विषय बन गया है, जो कथित तौर पर एक हज़ार साल से भी ज़्यादा पुराना है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र को प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना जरूरी: मायावती

बजरंग दल ने दावा किया है कि यह ढांचा मंदिर है और मांग की है कि उन्हें यहां पूजा करने की अनुमति दी जाए। बजरंग दल के फतेहपुर ज़िला सह-संयोजक धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हम दोपहर में यहीं पूजा-अर्चना करेंगे। प्रशासन हमें रोक नहीं पाएगा। हिंदू धर्म में कोई भी हमसे पूजा-अर्चना का अधिकार नहीं छीन सकता। यह हमारा मंदिर है जिसे वे मज़ार बता रहे हैं। आबू नगर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर ज़िला मजिस्ट्रेट रवींद्र सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों को तथ्यों से अवगत करा दिया गया है। उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कानून-व्यवस्था बनी रहेगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि अफ़वाहें न फैलें। स्थिति शांतिपूर्ण है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में चौकीदार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ज़िला अध्यक्ष मुखलाल पाल, जो इस आंदोलन के अगुआ रहे हैं, ने आरोप लगाया कि सदर तहसील क्षेत्र में स्थित नवाब अब्दुस समद का मकबरा, मकबरा नहीं, बल्कि एक मंदिर है जिसे समय के साथ बदल दिया गया है। उन्होंने इसे ठाकुर जी और भगवान शिव का एक हज़ार साल पुराना मंदिर बताते हुए, संरचना के भीतर एक कमल का फूल और एक त्रिशूल की मौजूदगी को प्रमाण के तौर पर उद्धृत किया। इस दावे के बाद, एक हिंदू संगठन के सदस्य मकबरे के परिसर में घुस गए और मकबरे के बाहर तोड़फोड़ की। खबरों के अनुसार, समूह आज उस जगह पर पूजा करने की योजना बना रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़