उप्र : रिश्वत लेते वीडियो सामने आने के बाद डीजीपी ने 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

bribe
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीजीपी ने सोशल मीडिया परवीडियो सामने आने के बाद सख्त और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिये। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों में वाहन चालकों से कथित तौर पर रिश्वत लेते दिखाई दे रहे थे।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने विभिन्न जिलों में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर रिश्वत लिये जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बुधवार को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डीजीपी ने सोशल मीडिया परवीडियो सामने आने के बाद सख्त और तत्काल कार्रवाई के आदेश दिये। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी विभिन्न जिलों में वाहन चालकों से कथित तौर पर रिश्वत लेते दिखाई दे रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद चित्रकूट, बांदा और कौशांबी जिलों के 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक बयान के अनुसार निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में एक निरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक, चार दारोगा और पांच कांस्टेबल शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़