उप्र : सुलतानपुर में बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

उमाशंकर दुबे (70) मंगलवार शाम अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान उसका गांव के ही दो युवकों से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने उससे लाठी छीन ली और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखंडनगर इलाके में मंगलवार शाम एक बुजुर्ग व्यक्ति की कथित तौर पर लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कादीपुर) विनय गौतम ने बताया कि यह घटना खानपुर पिलाई गांव में हुई।

उमाशंकर दुबे (70) मंगलवार शाम अपने मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान उसका गांव के ही दो युवकों से झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर युवकों ने उससे लाठी छीन ली और उसकी पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

गौतम ने बताया कि परिवार के सदस्य घायल उमाशंकर को अखंडनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।

उन्हें समझा-बुझाकर शांत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि परिवार ने कुछ नामजद और अज्ञात ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़