उप्र : लखनऊ में तीन मंजिला आवासीय इमारत में लगी आग

सीएफओ अंकुश मित्तल ने कहा, ‘‘ हमारा तत्काल ध्यान आग बुझाने और यह सुनिश्चित करने पर था कि कोई जान न जाए। बीकेटी और इंदिरानगर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में शुक्रवार शाम तीन मंजिला एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई और यह तेजी से बगल के फोटो फ्रेम गोदाम तक फैल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अंकुश मित्तल ने पुष्टि की कि सेक्टर-के, उस्मानपुर क्षेत्र से शाम लगभग 6.30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इमारत के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
सीएफओ के मुताबिक दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बचाव अभियान के दौरान गोदाम की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे तीन दमकलकर्मी घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर बीकेटी, इंदिरानगर और हजरतगंज दमकल केंद्रों से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। लगभग दो घंटे के निरंतर प्रयास के बाद दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
सीएफओ अंकुश मित्तल ने कहा, ‘‘ हमारा तत्काल ध्यान आग बुझाने और यह सुनिश्चित करने पर था कि कोई जान न जाए। बीकेटी और इंदिरानगर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी।
अन्य न्यूज़












