UP : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो साल की बच्ची की झुलसने से मौत

पुलिस ने बताया कि बकिवार थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक घर के अंदर संदिग्ध रूप से शॉर्ट सर्किट होने के कारण चारपाई पर सो रही शान्या नाम की दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को एक घर में संदिग्ध रूप से शॉर्ट सर्किट से लगी आग में झुलस कर दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बकिवार थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक घर के अंदर संदिग्ध रूप से शॉर्ट सर्किट होने के कारण चारपाई पर सो रही शान्या नाम की दो साल की एक बच्ची की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त बच्ची का पिता आदित्य कुमार काम के सिलसिले में बाहर गया था जबकि उसकी मां छत पर उपले बनाने गई थी। पुलिस ने बताया कि धुआं उठते देख वह नीचे पहुंची और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक बच्ची की झुलसकर मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्ट्या शार्ट सर्किट प्रतीत होता है।
अन्य न्यूज़












