उप्र : मथुरा में सनातन एकता पद यात्रा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

Mohan Yadav
ANI

दिल्ली से शुरू हुई और हरियाणा होते हुए रविवार को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में समाप्त हुई। इससे पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता राजपाल यादव, गायक जुबिन नौटियाल सहित कई हस्तियों ने इस यात्रा में भाग लिया।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में सनातन एकता पद यात्रा में शामिल हुए। यात्रा जब मथुरा से गुजर रही थी तब यादव उसमें शामिल हुए और सड़क पर बैठकर शास्त्री के साथ भोजन करते नजर आये। वह लगभग एक घंटे तक यात्रा में शामिल रहे।

सनातन एकता पद यात्रा गत सात नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई और हरियाणा होते हुए रविवार को वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में समाप्त हुई। इससे पहले, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता राजपाल यादव, गायक जुबिन नौटियाल सहित कई हस्तियों ने इस यात्रा में भाग लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़