उत्तर प्रदेश के मंत्री ने ओवैसी पर हमले के आरोपियों के समर्थन का आश्वासन दिया

owaisi

उत्तर प्रदेश के मंत्री ने ओवैसी पर हमले के आरोपियों के समर्थन का आश्वासन दिया।मंत्री ने ट्वीट किया, हम सचिन और शुभम के परिवार को हर तरह से पूरा सहयोग देंगे। मामले में निष्पक्ष जांच होगी। भराला ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में शर्मा के परिवार से मुलाकात की थी।

नोएडा (उप्र)।उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के आरोप में राज्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो लोगों को समर्थन देने की घोषणा की। भराला ने मामले में आरोपी सचिन शर्मा और शुभम के परिवारों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओवैसी पर चार फरवरी को हुए हमले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, जिसमें लोकसभा सांसद ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई गई थीं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में आंगनवाड़ी वर्कर्स को सर्वाधिक वेतन और सुविधाएं दे रही है हरियाणा सरकार

मंत्री ने ट्वीट किया, हम सचिन और शुभम के परिवार को हर तरह से पूरा सहयोग देंगे। मामले में निष्पक्ष जांच होगी। भराला ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में शर्मा के परिवार से मुलाकात की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़