उप्र: बिजनौर में तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर से मां-बेटे की मौत

road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घटना में अक्की की मौके पर मौत हो गई, जबकि सरिता ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली क्रेन को जब्त कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर लगने से एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह खूबचंद्र नामक व्यक्ति अपनी पत्नी सरिता (30) और सात-वर्षीय बेटे अक्की को लेकर जा रहा था, लेकिन रास्ते में बाईपास मार्ग पर वी.के. गार्डन के पास उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गयी।

सूत्रों के अनुसार, मोटरसाइिकल खराब होने पर खूबचंद्र, उनकी पत्नी तथा बेटा पैदल चलने लगे और इसी दौरान तेज रफ्तारर क्रेन ने मां-बेटे को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में अक्की की मौके पर मौत हो गई, जबकि सरिता ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली क्रेन को जब्त कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़