उप्र: दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लगी, 11 अन्य घायल

firing
Creative Common

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नौहर हुसैनपुर के प्रधान भारत सिंह के विरुद्ध सिंगठी के प्रमोद सिंह की ओर से पिछले महीने विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी।

प्रतापगढ़ जिले के थाना दिलीपपुर क्षेत्र के नौहर हुसैनपुर गांव में बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल ने बताया कि नौहर हुसैनपुर के प्रधान भारत सिंह के विरुद्ध सिंगठी के प्रमोद सिंह की ओर से पिछले महीने विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी। उन्होंने बताया कि 14 मई को जांच टीम के सामने दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

इसी बात को लेकर बुधवार की शाम दोनों पक्षों में मारपीट और गोलीबारी हुई जिसमें प्रधान पक्ष की ओर से चली गोली से सुरेन्द्र प्रताप सिंह घायल हो गए। वहीं मारपीट में 11 अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। पुलिस घटना के संबंध में विधिक कार्रवाई कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़