उप्र: सोनभद्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत, एक अन्य युवक घायल

road accident
Creative Common

एसएचओ ने बताया कि बभनी चौना मार्ग पर घाघरा गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसके कारण जगदीश और वीर बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण उस पर सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

थाना बभनी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कमलेश पाल ने बताया कि जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी दो भाई जगदीश प्रसाद (30) एवं वीर बहादुर (25) तथा उनका मित्र रामकेश (27) रविवार की देर शाम एक बारात में शामिल होने के लिए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बभनी जा रहे थे।

एसएचओ ने बताया कि बभनी चौना मार्ग पर घाघरा गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिसके कारण जगदीश और वीर बहादुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया तथा घायल को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़