Uttar Pradesh: आरएसएस के प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन दास देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन दास देवी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का सोमवार की सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें: Parliament: जगदीप धनकड़ और डेरेक ओब्रायन के बीच तीखी नोकझोंक, सभापति बोले- आप आसन को चुनौती दे रहे हैं

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़