उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिये

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 20 2025 6:33AM
मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को शीर्ष मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों की टेलीमेडिसिन सेवाओं से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि मरीज आसानी से विशेषज्ञों से चिकित्सीय परामर्श कर सकें।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने और उपचार तक पहुंच में सुधार करने का निर्देश दिया।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को शीर्ष मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों की टेलीमेडिसिन सेवाओं से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि मरीज आसानी से विशेषज्ञों से चिकित्सीय परामर्श कर सकें।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण करने और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों को 30 दिनों के भीतर भुगतान उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़