उत्तर प्रदेश: रेल पटरी के पास मिट्टी के ढेर में दबा मिला मोर्टार का गोला

railway track
ANI

आर्य ने बताया कि स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। उनके साथ सेना का विस्फोटक आयुध निपटान दस्ता भी था, जिसने पुराने मोर्टार के गोले की पुष्टि की।

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में रेल पटरी के निकट मिट्टी के ढेर में मोर्टार का एक गोला दबा हुआ मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सुभाषनगर थानाक्षेत्र में नए तटबंध के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी और उसी दौरान यह गोला बरामद हुआ।

स्थानीय पुलिस और सेना की विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) इकाई के सदस्य मौके पर पहुंचे तथा पुराने, बिना फटे बम को निष्क्रिय कर दिया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने बताया, “यह घटना (मंगलवार को) रात करीब एक बजे सामने आई। सूचना मिली थी कि सुभाष नगर थानाक्षेत्र में रेल पटरी के पास जेसीबी द्वारा की जा रही खुदाई में मिट्टी के ढेर में मोर्टार के गोले जैसी संदिग्ध वस्तु देखी गई है।”

आर्य ने बताया कि स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। उनके साथ सेना का विस्फोटक आयुध निपटान दस्ता भी था, जिसने पुराने मोर्टार के गोले की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया, “इसके बाद सेना की इकाई ने गोले को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़