उत्तर प्रदेश की खबरें: गन्ना आयुक्त बोले- गन्ना माफियाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

sugarcane

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों तथा 01 नवंबर से 05 दिसंबर 2021 तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की समीक्षा उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्र भूषण कुमार द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला एवं समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

(प्रेस विज्ञप्ति)प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना समिति के बागपत के राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक श्री सुनील कुमार पर ढिकौली निवासी युद्धवीर सिंह पुत्र श्री अनूप सिंह द्वारा 03 अज्ञात व्यक्तियों के साथ गन्ना समिति कार्यालय में आकर कुछ बाण्डों पर फर्जी तरीके से पेड़ी गन्ना क्षेत्रफल दर्ज कराने हेतु दबाव बनाया गया। श्री सुनील कुमार द्वारा शासकीय नियमों के विरूद्ध कार्य करने से मना करने पर युद्धवीर सिंह एवं उनके साथ आये 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा श्री सुनील कुमार के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौच की गयी और जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी अभिलेखों को फाड़ दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: UP में कोरोना संक्रमण के 12 नये मामले, कुल 16,38,12,323 कोविड डोज दी गयी

इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी भूसरेड्डी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी, बागपत को दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसपर युद्धवीर सिंह निवासी ग्राम ढिकौली एवं अन्य 03 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 अधिनियम की धारा 323, 332, 336, 427, 504, 506 के तहत कोतवाली जनपद बागपत में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, तथा दोषी कृषकों के बाण्ड बंद करते हुए समिति सदस्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रदेश के गन्ना आयुक्त का स्पष्ट कहना है कि गन्ना विकास विभाग में कार्यरत अधिकारी एवं कार्मिक निर्भीक होकर अपने दायित्यों का निर्वहन करें, किसी भी अराजक तत्व अथवा गन्ना माफिया को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की 05 दिसम्बर तक बढ़ी समय सीमा का करें समुचित उपयोग -उप निर्वाचन आयुक्त

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों तथा 01 नवंबर से 05 दिसंबर 2021 तक चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की समीक्षा उप निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्र भूषण कुमार द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अजय कुमार शुक्ला एवं समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में उप निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन के कार्यों की पूरी रूपरेखा तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण के कार्य को गंभीरता से किया जाए, छोटी-छोटी गलतियां होने पर फार्म निरस्त न किया जाए, बल्कि गलतियों को सुधार कर मतदाताओं का पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की 05 दिसम्बर तक बढ़ी समय सीमा का समुचित उपयोग करते हुए 20 दिसम्बर तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के नियमानुसार निस्तारण को सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। 

इसे भी पढ़ें: साढ़े चार साल में हुआ पांच लाख करोड़ से अधिक का निवेश, तीन करोड़ लोगों को मिला रोजगार

उप निर्वाचन आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जनपद के पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक अवश्य करें तथा समस्त पोलिंग स्टेशनों का कम से कम एक बार निरीक्षण करा लें। जनपदों में निर्वाचन के लिए बने कंट्रोल रूम 1950 का निरीक्षण भी करें। श्री कुमार ने कहा कि मतदान कार्मिकों को ईवीएम/वीवीपैट की ट्रेनिंग समय पर करायें तथा डेटाबेस का अपडेशन अवश्य करें। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए अभी से प्लान तैयार करें तथा इसके लिए पर्याप्त गाड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्वाचन कार्यालय उ0प्र0 से अपर मुख्य अधिकारी डा0 ब्रह्मदेव राम तिवारी, श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय, श्री चंद्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी श्री रमेश चंद्र राय, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे।

सेवामित्र पोर्टल/एप से कौशल प्राप्त युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रदेश के हुनरमंद एवं कौशल प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल/एप तैयार कराया गया है। इस सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकृत सेवा प्रदाता द्वारा कौशल प्राप्त युवाओं के माध्यम से नागरिकों को प्लंबर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, क्लीनिंग व पेस्ट कंट्रोल आदि की सेवाएं उपलब्ध 

निदेशक, सेवायोजन एवं प्रशिक्षण हरिकेश चौरसिया ने यह जानकारी देते हुए बताया की बेरोजगारों के हित में कल दिनांक 03 दिसंबर, 2021 को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय में प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जी इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे।

वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, गौतमबुद्ध नगर हरेश कुमार सोलंकी निलंबित

वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, गौतमबुद्ध नगर हरेश कुमार सोलंकी के विरूद्ध गंभीर प्रकृति के आरोपों के प्रथम दृष्टया दोष सिद्व पाये जाने पर को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-1999 के नियम-4 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए पूनम मिश्रा, मुख्य भुगतान एवं लेखाधिकारी, यू0पी0भवन, नई दिल्ली को जांच अधिकारी नामित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री सोलंकी को कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार, आजमगढ मण्डल, आजमगढ से सम्बद्ध किया गया है।

इसे भी पढ़ें: स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर! योगी आदित्यनाथ ने दी स्कॉलरशिप की सौगात

उत्तर प्रदेश के सचिव वित्त संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोलंकी पर उनकी पत्नी श्रीमती नमिता चौधरी के शिकायती पत्र दिनांक 04-09-2021 में दहेज लिए जाने तथा घरेलू हिंसा करने का कृत्य करने, जान से मारने की धमकी देने, शारीरिक एवं मानसिक उत्पीडन करने आदि आरोप लगाये गये हैं। श्री सोलंकी एवं 5 अन्य के विरूद्ध उनकी पत्नी द्वारा थाना सासनी गेट, जनपद अलीगढ़ में दहेज उत्पीडन का मुकदमा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत कराया गया। विवेचना में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर आरोप पत्र दिनांक 15-02-2021 को दाखिल किया गया है। प्रश्नगत वाद मा० न्यायालय में विचाराधीन है। मा० न्यायालय, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट, संख्या-2, अलीगढ़ के समक्ष घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत योजित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में लोक सेवा आयोग से नवचयनित प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक के आनलाइन पदस्थापन हेतु आवेदन प्रारम्भ

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों  के लिए लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज के  माध्यम से चयनित पुरूष शाखा के प्रवक्ता पद हेतु इतिहास, कृषि, तर्कशास्त्र, संस्कृत, नागरिक शास्त्र, भौतिक विज्ञान, जीवविज्ञान, अंग्रेजी, गणित, फारसी, शिक्षाशास्त्र, उर्दू, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक अनुदेशक एवं हिन्दी तथा  सहायक अध्यापक (पुरूष/महिला) शाखा के हिन्दी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, जीवविज्ञान, कला, गृह विज्ञान, अंग्रेजी,तथा गणित विषय के अभ्यर्थियों का आनलाइन नियुक्ति/ पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाना है। 

प्रवक्ता पद पर आनलाइन पदस्थापन हेतु आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि दिनांक 03-12-2021 है, जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 09-12-2021 रहेगी। इसी प्रकार सहायक अध्यापक पद हेतु आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि दिनांक 10-12-2021 है, जिसकी अन्तिम तिथि दिनांक 16-12-2021 होगी। उक्त आवेदन पत्र आनलाइन ही सबमिट होगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा। अभ्यर्थियों को उक्त आनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में प्रतिभाग न करने की दशा में उसे अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा तथा विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात नियुक्ति पत्र निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी। 

सुरेश कुमार खन्ना एवं अपर मुख्य सचिव वित्त ने बुलन्दशहर के कोषाधिकारी सत्येन्द्र पाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

मा0 वित्त मंत्री उ0प्र0 सरकार सुरेश कुमार खन्ना ने बुलन्दशहर के कोषाधिकारी श्री सत्येन्द्र पाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। खन्ना ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की है।

इसे भी पढ़ें: सहारनपुर में बोले अमित शाह, यूपी में योगी ने खत्म किया गुंडाराज, अब माफिया करते हैं सरेंडर

अपर मुख्य सचिव वित्त श्रीमती राधा एस0 चौहान ने भी सत्येन्द्र पाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्री पाल के सेवा सम्बंधी समस्त देयकों के भुगतान के सम्बंधित को नियमानुसार करने के निर्देश दिये हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक सेवा आयोग परिसर में बनाये जाने वाले आवासों का किया शिलान्यास

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरूवार को लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के परिसर में बनाये जाने वाले आवासों  का शिलान्यास किया। उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि कार्य के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने अवमुक्त बजट के सापेक्ष कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन की अपेक्षा के अनुरूप लोकसेवा आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से भर्तियां कर अपनी स्वच्छ छवि बनायी है, इसके लिए सभी सम्बंधित लोग बधाई के पात्र है। आयोग के द्वारा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़