Uttar Pradesh: नवजात शिशु वार्ड से गायब शिशु को पुलिस ने बरामद किया

Hospital
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई है और वह मंगलवार को अपने चचेरे भाई की बेटी को देखने अस्पताल गई थी, जो नवजात शिशु वार्ड में भर्ती थी।

कुशीनगर के एक मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड से मनिकौरा गांव की एक महिला ने एक नवजात बच्चे को कथित रूप से चुरा लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना के 30 घंटे के भीतर बृहस्पतिवार शाम को बच्चे को बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, बच्चा बुधवार को अस्पताल की विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) से गायब हो गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई है और वह मंगलवार को अपने चचेरे भाई की बेटी को देखने अस्पताल गई थी, जो नवजात शिशु वार्ड में भर्ती थी। उन्होंने बताया कि रात भर अस्पताल में बच्चे पर नज़र रखने के बाद, वह नवजात को दूध पिलाने के बहाने लेकर भाग गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़