Uttar Pradesh: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा, अखिलेश बोले- जो सरकार MLA की निधि नहीं बढ़ाती, उनसे उम्मीद क्या करें

akhilesh yadav
ANI
अंकित सिंह । Feb 20 2023 2:06PM

अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि जो सरकार विधायकों की निधि नहीं बढ़ाती हो उनसे क्या उम्मीद करोगे? उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए साफ तौर पर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। क्यों? राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपना अभिभाषण पढ़ा और सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान विपक्षी सदस्य जबरदस्त तरीके से हंगामा करते रहे। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने तख्ती लेकर सदन में नारेबाजी की। इस दौरान विपक्षी सदस्य राज्यपाल गो बैक के नारे भी लगाए। वहीं, अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भी जबरदस्त निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि सदन में जो बातें कही जाती हैं उनको पूरा नहीं किया जाता है। सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी... 2023 शुरू हो चुका है लेकिन क्या बीजेपी बताएगी किसानों की आय दोगुनी हुई? 

इसे भी पढ़ें: Ghaziabad में निर्माणाधीन मकान का लेंटर ढहा, दो लोगों की मौत, 11 जख्मी

अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि जो सरकार विधायकों की निधि नहीं बढ़ाती हो उनसे क्या उम्मीद करोगे? उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए साफ तौर पर कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। क्यों? राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण। उन्होंने कहा कि आप बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, इस उम्मीद में कि निवेश आएगा। आप लोगों को सपने दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया, खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद, कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: लापता बच्चे का शव बरामद, तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका

सपा प्रमुख मे यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई? वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद शुरू हो रहा है. राज्य के 25 लोगों का बजट 22 फरवरी को पेश किया जाएगा जिसके बाद इस पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा कराना सरकार का काम है। सत्र 20 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा, जरूरत पड़ी तो शनिवार को भी चर्चा होगी। मैं विपक्ष से विधानसभा को सुचारू रूप से चलाने में मदद करने की अपील करता हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़