उत्तराखंड: कार चालक की पिटाई के मामले में दो दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, “हमने राजपुर पुलिस थाने में तैनात चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी डायवर्जन के पास इस साल अगस्त में एक कार चालक की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देहरादून की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (तृतीय) साहिस्ता बानो ने पीड़ित कुनाल चौधरी की शिकायत पर पुलिस को जांच करने का आदेश दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी।

चौधरी ने शिकायत में आरोप लगाया था कि इस साल छह अगस्त को मसूरी डायवर्जन से गुजरते समय चार पुलिसकर्मियों ने शराब की जांच करने की आड़ में उसकी पिटाई की थी।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि शराब न पिये होने के बावजूद डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका शराब पीकर कार चलाने के लिए चालान काट दिया और जब उसने इसका विरोध किया तो चारों पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा, जिसके कारण उसे काफी चोट आयी।

देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, “हमने राजपुर पुलिस थाने में तैनात चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़