उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक को धमकी मिली, सुरक्षा बढ़ी

[email protected] । Mar 29 2017 2:07PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक ममता राकेश को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के आदेश दिये हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष ने ममता को धमकी मिलने का मुद्दा उठाया था।

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक ममता राकेश को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के आदेश दिये हैं। सदन में नेता प्रतिपक्ष ने ममता तथा उनके परिवार को जान से मारने की मिली धमकी का मुद्दा उठाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भगवानपुर की विधायक को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दे दिया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि उन्होंने धमकी से संबंधित पत्र संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत को सौंप दिया है और ममता को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाये। रावत उस समय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले रहे थे।

मुख्यमंत्री ने तत्काल इंदिरा की मांग स्वीकार करते हुए राज्य पुलिस महानिदेशक एमए गणपति को इस संबंध में विधायक को तत्काल वाई श्रेणी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इससे पहले, हरिद्वार जिले की ममता ने यह मामला उठाते हुए कहा कि एक गुमनाम पत्र के जरिये उन्हें तथा उनके परिवार को 28 अप्रैल तक जान से मारने की धमकी दी गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़